आदरणीय डॉ. आर.के.एस.धाकड ने इटली की राजधानी रोम में आयोजित 37वीं SICOT वर्ल्ड अॉर्थोपीडिक कांग्रेस में शामिल होकर देश का प्रतिनिधित्व कर समाज व देश का नाम रोशन किया है । उन्होंने रोम में विश्वस्तरीय अॉर्थोपीडिक सम्मेलन को संबोधित किया । यहां देश-विदेश के मशहूर अॉर्थोपीडिक डॉक्टर एवं सर्जन आमंत्रित किए गए हैं ।
वे जी.आर.मेडीकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं जे.ए.एच. अस्पताल ग्वालियर में हड्डी एवं जोड रोग के विशेषज्ञ व सर्जन चिकित्सक हैं ।
वे ग्रामीण पृष्ठभूमि से होकर भी बचपन से प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं । अद्वितीय प्रतिभा के धनी डॉ. साहब ने किराड धाकड क्षत्रिय समाज का नाम रोशन किया है । समाज को अपनी इस अनमोल धरोहर पर गर्व है ।
आदरणीय डॉ. साहब को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं



