शक्तिपीठ तीर्थ यात्रा – विशेष संदेश श्रृंखला
🛕 १) किरीटकोण शक्तिपीठ
पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे लालबाग़ कोट स्टेशन है,जो हावड़ा-वरहर लाइन पर है,यहाँ से 5 किलोमीटर दूर है-बड़नगर।
वहीं पर हुगली (गंगा) नदी तट पर स्थित है- पवित्र धाम किरीट शक्तिपीठ।
इस स्थान पर माँ सती के “किरीट (शिरोभूषण या मुकुट)” का गिरे थे।
यहाँ की शक्तिस्वरुप ‘विमला’अथवा ‘भुवनेश्वरी’ हैं तथा भैरव हैं ‘संवर्त’।
(शक्ति का मतलब माता का वह रूप जिसकी पूजा की जाती है और भैरव का मतलव शिवजी का वह अवतार जो माता के इस रूप के साथ है।)
यह स्थान कोलकाता महानगर में ही स्थित है।
तो अगली बार जब आप कोलकाता जाएं तो माता के इस शक्तिपीठ के दर्शन अवश्य करें।
सौजन्य प्रशासक समिति


